सनावगी में 79 को डायरिया

स्वास्थ्य टीम के साथ गांव पहुंचे बीएमओ , चैकअप के बाद ग्रामीणों को बांटी दवाइयां

मतियाना— तहसील कुमारसैन के बनाहर पंचायत में पड़ने वाले गांव सनावगी को डायरिया ने अपनी चपेट में ले लिया है। गांव में 79 लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य सब सेंटर हैल्थ वर्कर से मिली जानकारी के बाद बीएमओ कुमारसैन डा. योग राज ने तुरंत पूरी हैल्थ टीम व 108 एंबुलेंस के साथ गांव का दौरा किया और गांव में ही मरीजों का निरीक्षण किया, जिसमें 79 लोगों को डायरिया से पीडि़त पाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को मुफ्त में दवाइयां दी गई और इंजेक्शन लगाए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थिति कंट्रोल में है। किसी भी मरीज को आगे रैफर नही किया गया है। फिर भी विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है।  बीएमओ कुमारसैन डा. योग राज ने ग्रामीणों से आह्वान किया है कि वे पानी उबाल कर ही पिए, अपने घरों के आस पास गंदगी न फैलने दें और गंदा पानी एकत्रित न  होने दे, जिससे बरसात में बीमारियां फैलाने वाले मच्छर न  पनप सके, ताकि हम स्थिति को कंट्रोल करने में कामयाब हो सके। ज्ञात रहे कि बरसात के मौसम में गंदगी फैलने से कई प्रकार की बीमारियां फैल जाती है, जिससे बचने के लिए सावधानियां बरतना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से काबू में है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !