सरसों तेल महंगा, तिल का सस्ता

नई दिल्ली — अंतरराष्ट्रीय बाजार में रही गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर सामान्य कारोबार रहने से सोमवार को दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में मिला-जुला रुख रहा। वहीं, मांग घटने से चीनी सस्ती हो गई, जबकि चने में जबरदस्त तेजी रही। स्थानीय बाजार में मांग निकलने से सोया डिगम के भाव 50 रुपए और सरसों तेल के 20 रुपए प्रति क्विंटल उछल गए। ग्राहकी कमजोर पड़ने से पाम ऑयल और तिल तेल के दाम 100-100 तथा बिनौला तेल के 50 रुपए प्रति क्विंटल लुढ़क गए। चावल छिलका तेल, तिल तेल और मूंगफली तेल के भाव पहले पर पड़े रहे। अखाद्य तेलों की कीमतें कमोबेश टिकी रहीं। बाजार में मीठे की आवक सामान्य है। इस बीच ग्राहकी घटने से चीनी के सभी ग्रेडों में 20 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही। गुड़ पहले के भाव पर टिका रहा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !