सापनी में रखी सहकारी समिति की नींव

By: Aug 13th, 2017 12:05 am

प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने रखी आधारशिला

रिकांगपिओ— प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने शनिवार को सापनी में दि पीरी सेवा सहकारी समिति भवन की आधारशिला रखी व विष्णु-नारायण सामुदायिक भवन, बास्केटबाल कोट तथा वन विश्राम गृह उद्घाटन किया। इसके उपरांत श्री नेगी ने पीरी वारियर्स बटूरी क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सापनी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि किन्नौर जिला में प्राचीन मंदिरों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिस पर प्रदेश सरकार द्वारा जिला में मंदिरों के रखरखाव हेतु 73 लाख 14 हजार रुपए खर्च किए गए है । उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सापनी में वर्तमान सरकार द्वारा लगभग 28  विकासात्मक कार्य लाडा व खंड विकास कल्पा के तहत किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि लगभग 78 लाख रुपए की लागत से 17 कार्य लाडा की योजनाओं के तहत किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि विकास खंड के माध्यम से सापनी 11 विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं। श्री नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र में पिछले साढ़े चार वर्षों में 50 हजार से भी अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं । कामगारों की न्यूनतम दिहाडी को 150 रुपए से बढ़ाकर 210 रुपए किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत चौकीदारों को मिलने वाली सहायता अनुदान राशि 1650 से बढ़ाकर 2350 रुपए की गई है, जिससे 3226 पंचायत चौकीदार लाभान्वित हुए हैं। इस अवसर पर एसडीएम कल्पा डा. मेजर अवनिंद्र शर्मा, डीएफओ किन्नौर एनजल चौहान सहित पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App