साफ पानी पिलाने में कांग्रेस फेल

घुमारवीं — घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र को विकास का मॉडल बनाने और विकास के बड़े- बड़े दावे करने वाले लोग जनता को स्वच्छ पानी नियमित रूप से उपलब्ध करवाने में असफल रहे हैं।  ये आरोप भाजपा प्रवक्ता महेंद्र कुमार धर्माणी ने कोटला गांव में लोगों से बातचीत करते हुए लगाए। उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि घुमारवीं शहर की सीवरेज का मलमूत्र मिला पानी सीधे सीर खड्ड में मिल रहा है और इस पानी का शुद्धिकरण किए बिना ही लोगों को पिलाया जा रहा है। महेंद्र धर्माणी ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि यह अधिकारी कांग्रेस के एजेंट बनकर सत्ताधारी दल के कुछ ठेकेदारों को आर्थिक लाभ पहुंचाकर खुश करने में लगे हैं और गांव-गांव में लोग पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। जल स्रोतों में पर्याप्त मात्रा में पानी होने के बावजूद लोगों को 15 दिन तक पीने का पानी नहीं मिल रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !