सार्थक अव्वल

श्रीआनंदपुर साहिब – शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन चल रहे श्रीगुरु तेग बहादुर खालसा कालेज (श्रीआनंदपुर साहिब) में अंग्रेजी और फिजिक्स विभाग द्वारा विद्यार्थियों के पेपर रीडिंग और मॉडल मेकिंग मुकाबले करवाए गए और विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार बांटे गए। इस मौके पर प्रिंसीपल डा. कश्मीर सिंह ने कहा कि इन मुकाबलों से विद्यार्थियों में उत्साह पैदा होता है। अंग्रेजी विभाग के मुखी डा. गुरप्रीत कौर ने विभाग की गतिविधियों पर रोशनी डाली। स्टेज की कार्रवाई छात्रा दिशाली ने बखूबी निभाई। पेपर रीडिंग मुकाबले में 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें सार्थक गुप्ता प्रथम व नवनीत कौर और सतवीर दूसरे व नविका तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार मॉडल मेकिंग मुकाबलों में गुरुप्रीत सिंह और हरजिंद्र सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। इस मौके पर विशेष तौर पर डा. तेजवीर सिंह मुखी फिजिक्स विभाग श्री गुरुग्रंथ साहिब विश्वविद्यालय का एक्सपर्ट लेक्चर करवाया गया, जिसमें उन्होंने रेडियो एक्टिविटी अच्छे व बुरे प्रभावों बारे जानकारी दी। जजमेंट के लिए डा. बलजीत सिंह, डा. राजबीर कौर, प्रोफेसर समर्था शौरी, प्रो. गुरप्रीत कौर हाजिर थीं। इस मौके पर अंग्रेजी विभाग के डा. दर्शन पाल, प्रो. गुरदीश सिंह शाही, प्रो. दिलशेर सिंह, प्रो. अमनदीप कौर, फिजिक्स विभाग के प्रो. जगदीश सिंह, प्रो. रणदेव सिंह, डा. विमला मेहता व डा. दविंद्र सिंह हाजिर थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !