सालों बाद गाजर के साथ निकली खोई डायमंड रिंग

जब किसी की कोई खास चीज खो जाती है तो बहुत दुख होता है। कई बार तो इसके बारे में किसी से कहने की हिम्मत भी नहीं होती, मगर जब वह खोई हुई चीज वापस मिल जाती है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। एक ऐसा ही वाकया कनाडा की एक महिला के साथ हुआ। यहां एक महिला को सालों पहले खोई हुई डायमंड रिंग उनके सब्जी के बगीचे में लगे गाजर के साथ बाहर निकली। इसे पाकर महिला बहुत खुश हुई। बताया जा रहा है कि 2004 में अल्बर्टा के अपने फैमिली फार्म में शादी के दौरान उनकी अंगूठी खो गई थी। अंगूठी खो जाने की बात मैरी के बेटे के अलावा किसी को भी मालूम नहीं थी। मैरी की बहू जब अपने सब्जी के बगीचे से गाजर निकाल रही थीं तो उन्हें बगीचे में गाजर के साथ एक रिंग फंसी मिली। जमीन के नीचे दबे रिंग के बीच से गाजर निकल बढ़ गया था, जिसकी वजह से गाजर के साथ अंगूठी भी जमीन के नीचे से बाहर निकल आई। बुरा लगने के डर से मैरी ने ये बात अपने पति को नहीं बताई थी, लेकिन उनके बेटे को इस बात की जानकारी थी। मैरी ने इस बीच एक सस्ती अंगूठी बनवा ली थी, ताकि किसी को कुछ पता न चले। उनकी बहू डेले जो कि अब उसी फार्म में रहती है, सब्जी के बगीचे से कुछ सब्जियां निकालने गई, लेकिन तभी एक बड़े से गाजर के बीच उन्हें कुछ फंसा मिला। उन्होंने उसे धोया तो पता चला कि यह एक डायमंड रिंग है। मैरी के बेटा रिंग देखते ही यह समझ आ गया था कि यह रिंग किसका है। उन्होंने अपनी मां को इस बारे में बताया। मैरी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैरी ग्राम्स कहती हैं कि उन्हें यह बात अपने पति से नहीं छिपानी चाहिए थी, जिनकी मौत पांच साल पहले हो गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !