सिर-धड़ अलग कर गाड़ी समेत खाई में फेंका ग्रामीण

चंबा — अनियंत्रित होकर टाटा सफारी खाई में गिर जाए और उसमें सवार एक व्यक्ति का सिर और धड़ अलग-अलग बरामद किया जाए, तो जाहिर है कि इसे हत्या का मामला ही समझा जाएगा। कुछ ऐसी ही वारदात गुरुवार रात को चंबा के साहो में घटी है। परोथा-कुरैणा संपर्क मार्ग पर गुरुवार रात को एक टाटा सफारी वाहन के गहरी खाई में जा गिरने से चालक की मौत होने की खबर मिली। इसमें सवार विजय अबरोल पुत्र स्व. सूरज अबरोल निवासी गांव फूलनू का टाला की मौत हो गई। पुलिस ने खाई से सिर और धड़ अलग-अलग बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु चंबा भिजवाया। पुलिस ने मृतक के सिर व धड़ के अलग होने के रहस्य से पर्दा हटाने के लिए फोरेंसिक जांच करवाने का फैसला भी लिया है। धर्मशाला से फोरेंसिक टीम जांच के लिए शनिवार को घटनास्थल पर आकर साक्ष्य एकत्रित करेगी। पुलिस ने विजय की मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम फोरेंसिक विशेषज्ञ से करवाने का फैसला लेते हुए टांडा मेडिकल कालेज भिजवा दिया है। इसके बाद फोरेंसिक टीम, चिकित्सक के ओपिनियन व पुलिसिया जांच को जोड़कर सिर व धड़ के अलग-अलग के रहस्य से पर्दा हटाया जाएगा, जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि विजय की मौत हादसे में हुई है या विजय की हत्या कर इसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !