सीएम ने उड़ाया गद्दी समुदाय का मजाक

पालमपुर —  एक तरफ  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के गद्दी सामुदाय की महिलाओं के अमूल्य आकर्षण गोजरू, टोके, चंद्रहार, गहने विश्व  के सबसे शक्तिशाली अमरीका के राष्ट्रपति की पत्नी को उपहार स्वरूप भेंट कर और स्वयं इसी सामुदाय के पुरुषों की पहचान गद्दी टोपी पहनकर इस सामुदाय की विश्व की नगरी में पहचान दिला रहे हैं। दूसरी तरफ  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री किस तरह गद्दी सामुदाय के ऊपर कथित टिप्पणी करके इनका मजाक उड़ा रहे हैं। यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि कड़ी मेहनत और भोलेभाले स्वभाव का प्रतीक यह सामुदाय किस तरह अपनी-अपनी भेड़-बकरियों के साथ आसमानी छत के नीचे कहीं पहाडि़यों में तो कहीं जंगलों में अपने आपको जोखिम में डालकर कारोबार करता है। ऐसे अति परिश्रमी सामुदाय की मेहनत का छह बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह ने कभी आकलन नहीं किया। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को स्मरण करवाया कि इनके कड़े परिश्रम के दृष्टिगत ही बतौर तत्कालीन केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई से इस सामुदाय को न्याय दिलाया और नरेंद्र भाई मोदी ने इस तरह इनका मान बढ़ाया और आपकी इस टिप्पणी ने इस सामुदाय का मान गिराया। यह सामुदाय आपको कभी माफ  नहीं करेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !