सीमा पर हाट बाजार का काम शुरू

नई दिल्ली — सरकार ने कहा है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए म्यांमार के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाट बाजारों की स्थापना का काम शुरू कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और पूर्वी एशियाई देशों के साथ व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध बढ़ाने के कई प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें एक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाट बाजार स्थापित करना है। इन बाजारों में स्थानीय स्तर पर उत्पादित वस्तुओं का आदान प्रदान होता है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने म्यांमार सरकार के साथ नौ आपसी सहमति वाली जगहों पर सीमा हाट खोलने के लिए एक सहमति पत्र पर काम शुरू कर दिया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !