सेंसेक्स ने लगाई 258 अंकों की छलांग

मुंबई — विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच कम भाव पर हुई लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार की गिरावट से उबरता हुआ बुधवार को 258.07 अंक की बढ़त के साथ 31646.46 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.35 अंक चढ़कर 9884.40 अंक पर बंद हुआ। उत्तर कोरिया द्वारा उत्तरी जापान के ऊपर से मिसाइल दागे जाने की घटना से अमरीका और उसके बीच तनाव गहराने की आशंका कम होने से निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली और एशियाई शेयर बाजार में जमकर लिवाली हुई। बीएसई के सभी 20 समूहों में लिवाली का जोर रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सात लाल निशान में और शेष 23 हरे निशान में रहीं। इसी तरह निफ्टी की 51 कंपनियों में से 38 कंपनियों में लिवाली हुई, जबकि 11 गिरावट में रहीं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !