सोलन अस्पताल में नए कैमरे बने जुमला

By: Aug 9th, 2017 12:05 am

सोलन  —  जिला के सबसे बड़े अस्पताल में सुरक्षा राम भरोसे चल रही है। आलम यह है कि क्षेत्रीय अस्पताल के अधिकत्तर सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं विभाग द्वारा अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना ठंडे बस्ते में बंद होती नजर आ रही है। गौर रहे कि अस्पताल में कैमरों द्वारा काम न किए जाने से कभी भी कोई घटना घट सकती है। अस्पताल में पिछले कई महीनों से अस्पताल में लगे अधिकत्तर कैमरे खराब पड़े हैं, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा नए कैमरों को लगाने का कार्य शुरू नहीं किया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों व अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों पर तीसरी नजर का पहरा पिछले कई महीनों से बंद है। अस्पताल में विभाग द्वारा नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना तो बनाई, लेकिन अभी तक अस्पताल में कोई भी नए कैमरे नहीं लगाए गए हैं। गौर रहे कि अस्पताल में लगे अधिकत्तर कैमरे खराब हैं। विभाग द्वारा करीब एक साल पहले अस्पताल में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया था, लेकिन कुछ समय कैमरों ने ठीक काम किया उसके बाद अधिकत्तर कैमरे खराब हो गए, जिसके बाद अब अस्पताल की सुरक्षा राम भरोसे चल रही है। विभाग द्वारा अस्पताल में लगाए कैमरे शोपिस बनकर रह गए हैं। अस्पताल में विभाग द्वारा सभी जगहों पर करीब 50 कैमरों को लगाने की योजना बनाई है, लेकिन अस्पताल में अभी तक कोई नया कैमरा नहीं लग पाया है। अस्पताल में सीसीटीवी कैमरों के खराब होने से चोरी जैसी घटनाएं होने की आशंका और अधिक बढ़ गई है, साथ ही अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों पर किसी तरह का कोई भी पहरा नहीं है। क्षेत्रीय अस्पताल में नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना अस्पताल प्रशासन द्वारा रोगी कल्याण कमेटी की बैठक में भी लिया गया है। इसमें अस्पताल की सुरक्षा के हिसाब से 50 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बजट का प्रावधान किया है, लेकिन अभी तक अस्पताल में विभाग द्वारा सीसीटीवी लगाने का कार्य शुरू नहीं किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App