स्कूल -कॉलेज में 15 अगस्त की छुट्टी नहीं, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने प्रदेश सरकार को जारी किए आदेश

शिमला – आजादी के जश्न को लेकर अबकी बार स्कूल-कॉलेज में छुट्टी नहीं होगी। रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों में भी होगा, जिसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से विशेष आदेश आए हैं। केंद्र के आदेश आते ही प्रदेश के उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों और कालेजों के प्रिंसिपलों को सूचना भेज दी है। पत्र संस्कृत कॉलेजों के प्रिंसिपलों और हाई स्कूल के हैडमास्टरों को भी भेजे गए हैं। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने इस वर्ष 71वें स्वतंत्रा दिवस के मौके पर देशभक्ति से संबंधित कई कार्यक्रम होंगे। सके तहत कॉलेजों और स्कूलों में देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिसमें स्कूली बच्चे राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित कार्यक्रम हों। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम को लेकर क्विज, डिबेट और प्रस्ताव लेख के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं। देशभक्ति के नारे लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाए। केंद्र ने सभी स्कूलों और कॉलेजों से कहा है कि वे स्वतंत्रा दिवस के मौके पर स्कूल प्रबंधन कमेटी भी की जाए और उनकी भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में भागीदारी सुनिश्चित की जाए।