स्कूल को स्टाफ दो, वोट लो

By: Aug 13th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर— आखिर किस काम की सरकार, जब बच्चे शिक्षा के लिए तरस रहे हों। खरगा स्कूल में एक वर्ष से प्रधानाचार्य सहित आठ शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं। इसी से नाराज अभिभावकों ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर सरकार का यही रवैया रहा तो आने वाले विधानसभा चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा। ऐसे में बच्चों के अभिभावक खासे चिंतित हैं कि आखिर बिना शिक्षकों के बच्चों का भविष्य कैसे संवरेगा। इसको देखते हुए खरगा पंचायत के प्रधान मोती राम कश्यप और उपप्रधान रोशन लाल सहित बीडीसी सदस्य निथलेश, एसएमसी प्रधान सुभाष चंद और शकुंतला ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद नहीं भरे गए तो, आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। बताते चलें कि खरगा स्कूल में पिछले एक वर्ष से प्रधानाचार्य सहित नॉन मेडिकल, मेडिकल, टीजीटी ऑर्ट्स के एक, भाषा अध्यापक, डीपीई, इतिहास, संस्कृत विषय के शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं। इस स्कूल में 260 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ऐसे में शिक्षकों के पद खाली होने से अभिभावक खासे परेशान हैं। खरगा पंचायत के नेसू राम विमल, प्रताप ठाकुर, मोहन लाल, पूर्ण चंद, सुरेश चंद्र, जय पाल भरती, तेज राम विमल, मदन लाल, सुभाष, गोविंद, धर्मपाल, राज राम, केशव राम, कैलाश चंद, राम सिंह आदि अभिभावकों ने कहा कि इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 260 छात्रों का भविष्य अंधकार में है। अभी तक इस विषय के एक भी शिक्षक की तैनाती नहीं हो पाई है, ऐसे में इन बच्चों की पढ़ाई जुगाड़ से चल रही हैं। अभिभावकों का कहना है कि अधिकतर छात्र-छात्राएं यहां से रामपुर और झाकड़ी स्कूल की ओर पलायन कर चुके हैं, लेकिन जिन छात्रों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वे छात्र-छात्राएं इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। अभिभावकों ने शिक्षकों के पदों को भरने की मांग प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग से की है, ताकि बच्चों का भविष्य अंधकार में जाने से बचाया जा सके। इस बारे में स्कूल के प्रधानाचार्य डा. प्रेम सिंह ने कहा कि रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों के बारे में सरकार और उच्च अधिकारियों को समय-समय पर अवगत करवाया जाता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App