स्टीफन हॉकिंग से भी तेज

भारतीय मूल का 12 साल का लड़का राहुल ब्रिटेन के टीवी शो में हिस्सा लेने के बाद रातों रात स्टार बन गया। चाइल्ड जीनियस नाम का हैशटैग पूरे ट्विटर पर छाया हुआ है। राहुल ने टीवी शो चाइल्ड जीनियस के नए सीजन में 14 में से 14 सवालों के सही जवाब दिए। राहुल का आईक्यू लेवल 164 है, जो कि अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी ज्यादा है। इसके साथ ही राहुल दुनिया के सबसे पुराने हाई आईक्यू सोसायटी मेन्सा क्लब का मेंबर बनने के भी योग्य हो गए हैं। वैज्ञानिकों ने इसे मापा नहीं है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आईक्यू का लेवल क्या हो सकता है। चाइल्ड जीनियस के इस सीजन में आठ से 12 साल के कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। एक हफ्ते तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के बाद किसी एक प्रतिभागी को विजेता घोषित किया जाएगा। राहुल को स्पेलिंग राउंड में फुल मार्क्स मिले हैं। इस दौरान राहुल ने कई तरह के सवालों के जवाब दिए, जिनमें स्पेलिंग से लेकर दो शब्दों से गायब किए गए एक ही तरह के दो अक्षरों को पहचानना जैसे सवाल शामिल थे। सीमित समय के इस खेल में राहुल ने 15 में से 14 सवालों के सही जवाब दिए, लेकिन समय की कमी की वजह से राहुल के सामने 15वां सवाल पूछा ही नहीं जा सका। राहुल का कहना था कि मैं हमेशा बेस्ट करना चाहता हूं। मेरा दिमाग गणित, सामान्य ज्ञान आसानी से और बेहतर समझता है। चीजें याद करना मेरे लिए बेहद ही आम बात है। पहले ही राउंड में राहुल के प्रदर्शन से हर कोई चकित है। राहुल देखते ही देखते सोशल मीडिया स्टार बन गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !