स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए तैयारी

नई दिल्ली — भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए विचार- विमर्श की प्रक्रिया शुरू की है। इस दौर में नौ बैंडों में स्पेक्ट्रम नीलामी की जाएगी। इसमें 60 प्रतिशत वह स्पेक्ट्रम भी है, जो पिछली बोली प्रक्रिया में बिक नहीं पाया था। साथ ही 5जी सेवाओं के लिए दो नए बैंडों में 275 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम की नीलामी 2017 में करने का प्रस्ताव किया है। वहीं, ट्राई ने इस पर राय मांगी है कि अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी कब हो सकती है और क्या इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !