15 परिवारों को सौंपी नौतोड़ भूमि

By: Aug 17th, 2017 12:10 am

newsकेलांग —  71वां स्वतंत्रता दिवस लाहुल-स्पीति में भी धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय केलांग के पुलिस मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में स्वास्थ्य, राजस्व और विधि मंत्री कौल सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा भव्य परेड की सलामी ली। इस परेड में प्रदेश पुलिस के अलावा होमगार्ड, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स और केंद्रीय विद्यालय की टुकडि़यों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कौल सिंह ने कहा कि लंबे संघर्ष और स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों के कारण हमारा देश 70 वर्ष पूर्व आजाद हुआ था। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हम उन असंख्य सेनानियों को नमन करते हैं, जिनके कारण भारत ने आजादी हासिल की थी। कौल सिंह ने समारोह के दौरान ही 15 लोगों को नौतोड़ भूमि आबंटन के दस्तावेज भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि अन्य पात्र लोगों को भी नौतोड़ भूमि के अधिकार पत्र जारी किए जाएंगे। कौल सिंह ने कहा कि लाहुल घाटी की 28 में से 27 पंचायतों को सड़कों से जोड़ा जा चुका है। शेष बची पंचायत नालड़ा के लिए भी पुल का लोकार्पण कर दिया गया है। इस अवसर पर विधायक रवि ठाकुर, डीसी देवा सिंह नेगी, एसपी गौरव सिंह, अधिकारी, भूतपूर्व सैनिक और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

आज करेंगे शुभारंभ

काजा – स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर लाहुल-स्पीति जिला के दौरे के अंतिम दिन गुरुवार शाम को काजा में लदारचा उत्सव का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इससे पहले वह गुरुवार सुबह स्पीति घाटी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कीह गोंपा का भी दौरा करेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App