20 को जांची जाएंगी 78 युवाओं की आंखें

कुल्लू  —  उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने बताया कि कुल्लू जिला के 78 कम दृष्टि वाले युवाओं के लिए 20 अगस्त, 2017 को क्षेत्रीय अस्पताल में विशेष नेत्र चैकअप शिविर का आयोजन किया जाएगा, ताकि कम दृष्टि वाले युवाओं को सही समय पर स्वास्थय सुविधा उपलब्ध करवाकर उनकी आंखों की रोशनी ठीक हो सके। यह जानकारी उपायुक्त ने गुरुवार को रेडक्रास सोसायटी की प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जिला में कम दृष्टि वाले बच्चों को नेत्र शल्य चिकित्सा उपलब्ध करवा कर आंखों की रोशनी को सुरक्षित रखने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में आईजीएमसी शिमला के नेत्र विज्ञान विभाग के विशेषज्ञ डाक्टरों सहित क्षेत्रीय अस्पताल के डाक्टर चैकअप करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि नेत्र शिविर को सफल बनाने और प्रत्येक युवा को चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए डाइट जरड, सर्वशिक्षा अभियान, जिला कल्याण विभाग और ब्लाइंड स्कूल कुल्लू का विशेष सहयोग लिया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन जिला रेडक्रास सोसायटी एवं जिला अंधता निवारण समिति कुल्लू के संयुक्त तत्त्वावधान से किया जा रहा है। उपायुक्त ने बाल आश्रम कलेहली को रेफ्रिजेरेटर तथा वृद्धाश्रम क्लाथ के लिए 15 हजार रुपए की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की। उपायुक्त ने बताया कि सितंबर माह में जिला के अन्य क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग और रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से मेडिकल चैकअप शिविर आयोजित किए जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राकेश शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चंद्र, चिकित्सा अधीक्षक केएस. मल्होत्रा, सहायकआयुक्त डा. अमित गुलेरिया, गैर सरकारी सदस्य प्रेम लता ठाकुर, मनु शर्मा, शालिनी वत्स किम्टा, डोला सिंह महंत सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !