22 जरूरतमंद छात्रों को लेंगे गोद

ऊना —  राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज के सान्निध्य में हिमोत्कर्ष संस्था ने गुरुवार को संस्था के नए प्रकल्प की शुरुआत की है, जिसके तहत संस्था 22 अनाथ विद्यार्थियों को गोद लेगी और उनकी पढ़ाई में तीन वर्ष तक आर्थिक सहायता देगी। इस प्रकल्प के तहत जिला से ऐसे 22 विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा, जिनमें माता-पिता का स्वर्गवास हो गया हो और विद्यार्थी ने पिछली परीक्षा में 50 फीसदी अंक हासिल किए हो। यह जानकारी संस्था के जिलाध्यक्ष करणपाल मनकोटिया ने दी। उन्होंने बताया कि इन छात्र-छात्राओं को तीन साल के लिए गोद लिया जाएगा, जिसमें कालेज स्तर पर 500, वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर 300 तथा इससे कम कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को 200 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस दौरान प्रो. वाइस चांसलर सतीश मनन ने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है।इस प्रकल्प के लिए 15 दानी सज्जनों व समाजसेवियों ने प्रतिवर्ष छह हजार रुपए देने की प्रतिबद्धता जताई है। इस मौके पर ओमप्रकाश शर्मा व लाजपत राय सहित अन्य उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !