300 स्वयंसेवक साफ करेंगे मलबा

ढलियारा  – ब्लॉक परागपुर की ग्राम पंचायत कलोहा के सरड़ बम्मी गांव का तीसरी मर्तबा उपमंडल प्रशासन की टीम व एसडीएम देहरा मलोक सिंह ठाकुर एवं प्रदेश कर्मचारी एंव अन्य कामगार कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष सुरिंद्र मनकोटिया ने दौरा किया। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन धर्मशाला इंचार्ज अनुप्रिया सिंह भी उनके साथ मौजूद रहीं। वहीं एसडीएम कार्यालय देहरा के आफिस कानूनगो सुशील कुमार, संजीव कुमार एवं तहसीलदार रक्कड़ सरताज सिंह, नायब तहसीलदार रक्कड़ प्रोमिला धीमान, पटवारी दिनेश भी मौजूद थे। उक्त टीम के सदस्यों ने सरड़ बम्मी एंव सरड डोगरी गांवों का दौरा कर बाढ़ पीडि़तों का हाल जाना। वहीं सरड़ बम्मी गांव के बाशिंदों ने प्रशासन को बताया कि  उन्होंने अपने पशुओं को हिफाजत हेतु रिश्तेदारों के पास भिजवा दिया है तथा कुछ पीडि़त भी रिश्तेदारों के पास चले गए हैं, जबकि कुछ परिवार सरड़बम्मी के राजकीय माध्यमिक पाठशाला में शरण लिए हुए हैं। हिम अकादमी हमीरपुर के एनएसएस के 300 स्वयंसेवक भी रविवार को सरड़बम्मी गांव में पहुंच रहे हैं। वे यहां पर लोगों के घरों में घुस चुके मलबे को हटाने में अपना योगदान देंगे। अन्य स्कूलों के एनएसएस स्वयंसेवकों की भी यहां पर जल्द पहुंचने की संभावना है। वहीं वर्षा भी रोज रुक-रुक कर हो रही है। वर्षा के न थमने के कारण भी जनजीवन प्रभावित हो रहा है। एसडीएम देहरा मलोक सिंह ने कलोहा पंचायत के वार्ड संख्या पांच के पांच परिवारों को घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से धनराशि प्रदान की। उल्लेखनीय है कि उक्त परिवारों के मकान बिलकुल ध्वस्त हो गए हैं। वहीं उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रधान को निर्देश दिए कि वे बंद रास्तों और अन्य मलबा को हटवाने के लिए कार्य करवाएं। इस कार्य पर जो खर्चा आएगा उसे प्रशासन वहन करेगा। वहीं हिप्र कर्मचारी एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष सुरिंद्र मनकोटिया ने बताया कि सरकार बाढ़ पीडि़तों की हरसंभव सहायता कर रही है। उन्होंने बाड़ पीडि़तों का हाल भी जाना। एसडीएम कार्यालय के संजीव कुमार ने बताया कि उक्त प्रशासन की टीम इससे पहले हरिपुर तहसील का दौरा भी कर चुकी है और अब रक्कड़ तहसील के गांवों का दौरा कर पीडि़तों का हाल जानने के साथ हुए नुकसान का जायजा भी लिया जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !