54 किलो का ‘दंगल’ केक

दुबई बेकरी ने दुनिया का सबसे महंगा केक बनाने का दावा किया है। ब्रॉडवे बेकरी को इस केक को बनाने में करीब एक महीने का समय लगा है और 1200 से अधिक लोगों ने 40000 डालर (करीब 25 लाख) का केक तैयार किया है। 54 किलोग्राम के इस केक में भारतीय झलक दिखती है। भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस के लिए समर्पित इस केक में बालीवुड अभिनेता आमिर खान का एक बड़ा चित्र है, जो कि उनकी फिल्म ‘दंगल’ के एक दृश्य से ली गई है। ज्ञातव्य है कि फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान ने भारतीय पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार अदा किया था। ब्रॉडवे बेकरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आधिकारिक बयान में कहा कि ग्राहक को सोने से उदारतापूर्वक केक में शामिल किया जाना था। हमने 75 ग्राम खाद्य सोने के साथ प्रत्येक पदक को कोटिंग करके अनुरोध को पूरा किया। कलाकारों ने फिल्म से एक दृश्य भी कब्जा कर लिया है, जहां फोगट की युवा बेटियों और ओलंपिक विजेता गीता और बबीता एक अस्थायी आखाड़ा (पहलवानों के लिए अभ्यास करने वाले) में दंगल का अभ्यास कर रहे हैं। बेकरी कंपनी ने कहा है कि केक 100 प्रतिशत खाद्य है और पूरी तरह से चीनी फैंसेंट, सिग्नेचर चॉकलेट स्पंज, गानशे, बेल्जियम चॉकलेट, डिमररा शक्कर और खाद्य सोने का इस्तेमाल किया गया है। सिग्नेचर चॉकलेट केक शहर में सबसे अच्छा चखने वाले पेटू केक में से एक है। बेकर्स कहते हैं कि यह 240 मेहमानों को आराम से सेवा प्रदान कर सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !