मंदिर कर्मी नशे के साथ धरा
चिंतपूर्णी पुलिस ने लांगरी से पकड़े 430 नशीले कैप्सूल
चिंतपूर्णी – चिंतपूर्णी पुलिस ने मंदिर न्यास के एक कर्मी को नशीले कैप्सूलों की खेप के साथ हिरासत में लिया है। पकड़ा गया आरोपी मंदिर न्यास के लंगर हाल में कार्यरत है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 430 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सायं आरोपी चिंतपूर्णी में जा रहा था तो पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दबोचा तथा उसके कब्जे से 430 नशीले कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी धर्मचंद वर्मा ने बताया कि चिंतपूर्णी में एक व्यक्ति से नशीले कैप्सूलों को बरामद किया गया है। उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।