अगले हफ्ते नए भवन से चलेगी आईटीआई

सुजानपुर  —  करीब चार करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया सरकारी आईटीआई भवन का मंगलवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला से ऑनलाइन शुभारंभ किया। भवन में एक साथ दो हजार छात्रों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। छात्रों को तमाम सुविधाएं, जिसमें वर्कशॉप, कैंटीन, लाइब्रेरी, स्टडी रूम, कॉमन रूम, परीक्षा हाल जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी। सुजानपुर के डोली में बनकर तैयार हुआ यह भवन आगामी एक सप्ताह के भीतर कक्षाएं लगाना प्रारंभ कर देगा।  मौजूदा समय में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने इसी पांच वर्ष के कार्यकाल में इस भवन का नींव पत्थर रखकर लोकार्पण कर इसकी सुविधा इलाकावासियों को दी है। बताते चलें कि पूर्व में रही कांग्रेस सरकार के दौरान उस समय क्षेत्र की विधायक अनिता वर्मा ने सरकारी आईटीआई की सौगात दी थी और उसी समय किराए के भवन में यहां पर कक्षाएं बैठाने का प्रबंध किया था, लेकिन उसके बाद प्रदेश में सत्ता बदलाव के बाद इस भवन का निर्माण कार्य दब गया, लेकिन एक बार फिर कांग्रेस सरकार ने भवन को बनाकर जनता के हवाले किया।

एक हफ्ते बाद शुरू होंगी क्लासेज

इस संदर्भ में सुजानपुर आईटीआई प्राचार्य दिलबाग सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के बाद नए भवन में कक्षाएं लगाना प्रारंभ कर दी जाएंगी।