अब तैयार होगा रूसा आर्डिनेंस

By: Sep 15th, 2017 12:15 am

newsशिमला  —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रदेश में यूजी स्तर पर लागू क्रेडिट बेस्ट च्वाइस सिस्टम (सीबीसीएस) यानी रूसा का आर्डिनेंस  तैयार करने को लेकर कवायद शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने इसके लिए एक समिति का गठन किया है। विवि की अधिष्ठाता अध्ययन की अध्यक्षता में रूसा आर्डिनेंस  तैयार करने के लिए समिति विवि ने गठित की है। यह समिति अब रूसा के लिए एक पूरा डाक्यूमेंट तैयार करेगी। तैयार किए जा रहे आर्डिनेंस  में रूसा क्या है, किस नियमों पर इसे विश्वविद्यालय में लागू किया है, इसे लेकर पूरी जानकारी शामिल की जाएगी। अभी तक विवि बिना किसी आर्डिनेंस  और डाक्यूमेंट के ही इस प्रणाली को प्रदेश के कालेजों में चला रही है। प्रदेश में यूजी डिग्री में वर्ष 2013 में रूसा को विश्वविद्यालय प्रशासन ने लागू किया। इस प्रणाली के तहत अब वर्ष 2017 में विवि इसके लिए नियम तैयार कर रहा है। इस सत्र वर्ष 2017 में चौथा बैच रूसा के तहत प्रदेश के कालेजों में शुरू किया गया है। इससे पहले के तीन बैच जो इस प्रणाली के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, बिना किसी आर्डिनेंस  के आधार पर ही विवि ने चला रखे हैं। हर साल हजारों छात्र इस प्रणाली के तहत कालेजों में प्रवेश लेते हैं, लेकिन वे किस नियम किस आधार पर इस प्रणाली के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, इसका कोई आधार ही विवि के पास नहीं है। विवि केवल यूजीसी के नियमों पर ही इस प्रणाली को ही घसीटते जा रही है। वहीं रूसा आर्डिनेंस  में रूसा प्रवेश से लेकर कक्षाएं, सब्जेक्ट कांबीनेशन, मीड टर्म परीक्षाओं के साथ अंतिम परीक्षाएं, परीक्षाओं का मूल्यांकन, अंक और परीक्षा परिणाम किस नियम पर होंगे, यह सब तय किया जाएगा। इसका पूरा डाक्यूमेंट बनेगा, जिसके बाद इसे आर्डिनेंस  में शामिल किया जाएगा।

समिति में ये सदस्य शामिल

रूसा को गठित समिति में अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. गिरिजा शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी, डीन प्लानिंग प्रो. एमएस चौहान, डीन कालेज डिवेलपमेंट काउंसिल प्रो. एसएस चौहान, मेंबर सेक्रेटरी एआर अकादमिक सहित कालेज प्राचार्यों में डा. कमल कांत, सीएल चौधरी सहित अन्य सदस्यों में प्रो. रामलाल शर्मा व डा. चंद्रकांत मेहता शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App