अब बिना एंट्रेंस करें बीएड

By: Sep 7th, 2017 12:15 am

निजी कालेजों को बड़ी राहत, मुख्यमंत्री की फैसले पर मुहर

newsशिमला— प्रदेश में चल रहे निजी बीएड कालेज अब अपनी इस सत्र की रिक्त पड़ी सीटें भर सकेंगे। इन कालेजों में प्रवेश के लिए वे छात्र भी पात्र होंगे, जिन्होंने एचपीयू की ओर से सत्र 2017 के लिए बीएड प्रवेश के लिए करवाई गई प्रवेश परीक्षा में भाग नहीं लिया है। पिछले साल की तरह ही इस वर्ष भी प्रदेश सरकार की ओर से निजी बीएड कालेज संचालकों की मांग पर यह छूट प्रदान की गई है। प्रदेश मुख्यमंत्री ने इस फैसले पर बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह निर्णय होने के बाद प्रदेश में 73 नीजी बीएड कालेजों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि इस बार रिक्त पड़ी सीटों का आंकड़ा पिछले दो सत्रों से कम है, फिर भी संचालकों की मांग पर प्रवेश परीक्षा की अनिवार्यता से छूट प्रदान कर सरकार ने बीएड कालेजों को एक और मौका देने के साथ ही उन छात्रों को भी बीएड करने का मौका दिया है, जो प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं। प्रदेश के निजी बीएड कालेजों में एक हजार से अधिक सीटें रिक्त चल रही हैं। निजी बीएड कालेज एसोसिएशन ने सरकार से ये सीटें भरने के लिए प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों को ही प्रवेश देने की शर्त से छूट प्रदान करने की मांग की थी, जो सरकार ने मांग ली है। अब कालेज अपने स्तर पर ये खाली सीटें भर सकेंगे। हिमाचल में बीएड की कुल 7200 सीटें हैं। इनमें मेडिकल की 1781, नॉन मेडिकल की 1874, आर्ट्स और कॉमर्स की 3545 सीटें शामिल हैं। विश्वविद्यालय ने सीटें भरने के लिए प्रवेश परीक्षा ली थी। इसके बाद काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग के बाद करीब एक हजार सीटें निजी बीएड कालेजों में खाली रह गई हैं। ये सीटें भरने के लिए अब मिली छूट के तहत बीएड कालेज प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेंगे। सरकार द्वारा बीएड कालेजों को रिक्त सीटें भरने के लिए नियमों में छूट देने पर निजी बीएड कालेज संचालकों मुकेश शर्मा, मंजीत डोगरा, शत्रूजीत, संदीप, ललित पाठक और जीएस पठानिया ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। बीएड के दो वर्षीय कोर्स के लिए अब बिना प्रवेश परीक्षा के छात्रों को प्रवेश मिलेगा। इसके तहत  ग्रेजुएशन में समान्य श्रेणी के छात्रों को 50 फीसदी अंक और एससी, एसटी वर्ग के लिए 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।

कंपार्टमेंट पेपर 15 को

धर्मशाला — जिला कांगड़ा में जमा एक में कंपार्टमेंट विषय की परीक्षाएं 15 सितंबर को आयोजित की जाएंगी। शिक्षा विभाग कांगड़ा ने जिला भर के प्रधानाचार्यों को परीक्षा के संबंध में सूचना जारी कर दी है। स्कूलों को कंपार्टमेंट विषय के प्रश्न पत्र उच्च शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय से 11 सितंबर को साढ़े दस बजे से प्राप्त करने होंगे। संबंधित स्कूलों की सूची विभाग द्वारा कार्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। उच्च शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर गुप्ता ने बताया कि जमा एक की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए निर्देश स्कूल मुखियाओं को जारी कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App