अभिलाषी कालेज में होगी एएनएम

नेरचौक – अभिलाषी गु्रप के अभिलाषी कालेज ऑफ  नर्सिंग में अब एएनएम की कक्षाएं भी बैठेंगी। प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने तीस (30) सीटों के साथ संस्थान को इसके लिए हरी झंडी दे दी है। अभिलाषी गु्रप के सचिव नरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एएनएम के लिए एडमिशन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि संस्थान में पहले से ही बीएससी नर्सिंग और जीएनएम की पढ़ाई ककरवाई जाती है और अब एएनएम की कक्षाएं भी बिठाई जा रही हैं। अभिलाषी गु्रप के अध्यक्ष डा. आरके अभिलाषी ने बताया कि अभिलाषी गु्रप के अन्य संस्थानों में चल रहे तकरीबन चालीस से ज्यादा कोर्साें की तरह एएनएम के लिए भी अभिलाषी गु्रप ने अपने संस्थान में आला दर्जे के इन्फ्रास्ट्रक्चर, अत्याधुनिक सुविधाओं और योग्य स्टाफ  की व्यवस्था की है।