अमृतसर सीमा पर दो घुसपैठिए ढेर

अमृतसर— सीमा सुरक्षा बल ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए बुधवार को पंजाब के अमृतसर सेक्टर में अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रहे दो घुसपैठियों को मार गिराया और उनके कब्जे से चार किलो हेरोइन, हथियार और पाकिस्तानी नकदी बरामद की। बीएसएफ के प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक आरएस कटारिया ने बताया कि सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक मुकुल गोयल के निर्देशों के अनुसार सीमा पर कड़ी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों घुसपैठिए पाकिस्तानी सीमा से शाहपुर पोस्ट के पास भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवान कुछ हलचल महसूस कर सतर्क हो गए। जवानों द्वारा ललकारने पर भी संदिग्धों के नहीं रुकने पर जवानों ने गोली चलाई, जिसमें दो घुसपैठिए मारे गए। क्षेत्र की तलाशी लेने पर जवानों को चार किलो हेरोइन, एक एके 47 रायफल, पाकिस्तानी सिम सहित एक मोबाइल, एक पिस्तौल, 27 गोलियां, 32 ग्राम अफीम, दो मैगजीन और 20330 रुपए की पाकिस्तानी नकदी बरामद हुई। श्री कटारिया ने बताया कि बीएसएफ ने अब तक 154 किलो 1044 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अतिरिक्त 1602 अफीम, 18 हथियार, 30 मैगजीन, 645 कारतूस बरामद किए हैं। जवानों ने भारतीय सीमा लांघने के आरोप में 56 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त चार बांग्लादेशी और 18 पाकिस्तानी घुसपैठियों को पकड़ा है तथा तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों तथा दो पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया है।