अर्की भाजपा : टिकट के लिए कड़ी टक्कर

मौजूदा विधायक गोबिंद राम समेत 6 बड़े दावेदार मैदान में, कई कर्मचारी भी जता रहे दावा

सोलन— अर्की विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के भीतर टिकट के चाहवानों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों के साथ-साथ कई कर्मचारियों ने टिकट के लिए अपना दावा जता दिया है। चुनाव से पूर्व कांग्रेस की तरह ही भाजपा में भी टिकट प्राप्त करने के लिए इच्छुक दावेदारों ने अपने-अपने जुगाड़ फिट करने शुरू कर दिए हैं। वर्तमान भाजपा विधायक गोबिंद राम शर्मा हालांकि दो बार चुनाव जीत चुके हैं किंतु इस बार टिकट प्राप्त करने के लिए उन्हें भी खूब पसीने बहाने पड़ रहे हैं। अर्की निर्वाचन क्षेत्र के कई कर्मचारी नेताओं ने भी अब टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। ताजातरीन मामले में प्रदेश उद्योग निगम में कार्यरत एक आला अधिकारी देवी लाल ठाकुर ने भी टिकट के लिए अपना दावा पेश कर दिया है। देवी लाल ठाकुर अर्की निर्वाचन क्षेत्र के मध्य में कराड़ाघाट क्षेत्र से संबंध रखते हैं तथा आरएसएस, स्वदेशी जागरण मंच व अन्य संगठनों में सक्रियता से कार्य कर चुके हैं। वह विभागीय कर्मचारी संघों के प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव भी रह चुके हैं तथा वर्तमान में भी संघ के सक्रिय कार्यकर्ता है। इससे पूर्व भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र ठाकुर इस बार पहले से ही अपनी सशक्त दावेदारी पेश कर चुके हैं। बीते दो विधानसभा चुनावों से वह पार्टी टिकट के प्रबल उम्मीदवार रहे हैं। अर्की के दानोघाट क्षेत्र से संबंध रखने वाले सुरेंद्र ठाकुर को मजदूर नेता भी कहा जाता है तथा वर्तमान में वह भामस के राष्ट्रीय सचिव भी हैं। इसके अतिरिक्त अर्की से भाजपा के एक युवा चेहरा रतन पाल बीते कई वर्षों से लगातार प्रदेश स्तरीय सांगठनिक गतिविधियों में पूरी तरह सक्रिय है तथा टिकट के लिए वह भी एक सशक्त उम्मीदवार है। रतन पाल वर्तमान में भाजपा के प्रदेश सचिव है तथा आरएमएस लॉबी में उनकी भी मजबूत पकड़ बताई जा रही है। अर्की के कुनिहार क्षेत्र के एक वरिष्ठ नेता अमर सिंह ठाकुर भी अर्की विधानसभा का एक परिचित चेहरा है तथा इस समय वह अर्की के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान में पूरी तरह सक्रिय है। सूत्रों की मानें यदि अर्की भाजपा में टिकट के लिए बहुत खींचतान हुई तो किसी महिला प्रत्याशी की लाटरी भी लगा सकती है। इसके लिए पूर्व मंत्री स्व. नगीन चंद पाल की पुत्री आशा परिहार का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। वैसे दो बार विधायक रह चुके गोविंद राम शर्मा का दावा है कि स्वच्छ छवि के दम पर वही पार्टी के तीसरी बार उम्मीदवार होंगे।