अस्पताल में 20 हाईटेक बेड

मंडी —  नेरचौक मेडिकल कालेज से अटैच हो चुके जोनल अस्पताल मंडी में 20 हाईटेक बेड की खरीद की गई है। इन हाईटेक बेड को एमर्जेंसी सहित अन्य वार्ड में लगाया गया है। खास बात यह है कि एक बेड की कीमत ही करीब 40 हजार रुपए है। 20 बेड की खरीद पर करीब आठ लाख रुपए खर्च किए गए हैं। जानकारी के अनुसार बेड काफी हाईटेक हैं और इसमें मरीज को स्ट्रेचर पर ले जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बेड में ही छोटे टायर लगे हैं। इससे मरीज को बेड सहित एक्स-रे के लिए ले जाया जा सकता है। मंडी अस्पताल के खराब हो चुके बेड की जगह इन्हें बदला गया है। इसके अलावा बेड में और भी कई खूबियां हैं। यहां बता दें कि मंडी अस्पताल की क्षमता 300 बेड की है, लेकिन अस्पताल की ओर से 30 बेड एक्सट्रा लगाए गए हैं। इनमें से करीब 327 बेड इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं। इससे पहले मंडी अस्पताल में मरीजों को एक्स-रे व अन्य जगह ले जाने पर स्ट्रेचर व व्हीलचेयर की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब बेड को ही मूव किया जा सकता है। फिलहाल 20 बेड की खरीद की गई है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की  ओर से आगे भी ऐसे बेड खरीदने पर विचार किया जा रहा है। उधर, चिकित्सा अधीक्षक, जोनल अस्पताल मंडी डा. टीसी महंत ने बताया कि मंडी अस्पताल में 20 हाईटेक बेड की खरीद की गई है। एक बेड की कीमत करीब 40 हजार रुपए है। बेड से मरीज को स्ट्रेचर पर ले जाने की जरूरत नहीं है। बेड पर ही छोटे टायर लगे हैं।