आईआईएचएस में अब शिक्षकों की कमी नहीं

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एकीकृत हिमालयन अध्ययन संस्थान में इस सत्र शिक्षकों की कमी छात्रों के लिए नहीं रहेगी। संस्थान में चल रहे सभी कोर्सेज के लिए संस्थान में नियुक्त शोध अधिकारियों के साथ ही गैस्ट फैकलटी के तहत भी शिक्षकोें की तैनाती संस्थान में की गई है। संस्थान में छात्रों की कक्षाएं देरी से शुरू हुई हैं। ऐसे में शिक्षकों की कमी के चलते कक्षाएं और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए संस्थान में गेस्ट फैकलटी पर शिक्षकों की नियुक्तियां की गई हैं। फैकल्टी की तैनाती की प्रक्रिया भी विश्वविद्यालय प्रशासन के नियमों पर ही संस्थान ने इस मर्तबा पूरी की है। चार कोर्स छात्रों के लिए इस संस्थान में चलाए जा रहे हैं। इसमें एमबीए आरडी, एमएससी एन्वायरनमेंट साइंस के अलावा अन्य कोर्सेज में मास्टर इन फाइन आर्ट्स और डिजास्टर मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स चलाया जा रहा है। चारों ही कोर्स में छात्रों की पहले और तीसरे सेमेस्टर की कक्षाएं संस्थाएं में शुरू हुई हैं। यह चौथा बैच है, जो इन कोर्सेज में संस्थान में चलाया जा रहा है। ऐसे में विवि प्रशासन की मंजूरी के बाद कोर्स के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति गेस्ट फैकल्टी पर करने की प्रक्रिया पूरी की गई है।