आगे फायदेमंद रहेगी नोटबंदी

नई दिल्ली — वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था दो या तीन तिमाही तक प्रभावित हो सकती है, लेकिन मध्यावधि और दीर्घकाल में इसका लाभ होगा। श्री जेटली ने ‘दि इकॉनोमिस्ट’ पत्रिका द्वारा आयोजित ‘इंडिया सम्मिट’ में कहा कि नोटबंदी से अनौपचारिक अर्थव्यवस्था औपचारिक बन गई है और इससे तंत्र में पारदर्शिता आई है। उन्होंने कहा कि जिन उद्देश्यों से नोटबंदी की गई थी वे हासिल हो गए हैं और सच्चाई यह है कि बैंक में पैसा जमा कराने से वो वैध नहीं हो जाता। वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी से कर आधार बढ़ाने में मदद मिली है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !