आठ हजार फुट की ऊंचाई से एक साथ 15 जवान लगाएंगे छलांग

By: Sep 29th, 2017 12:10 am

newsबैजनाथ —  पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व भर में शीर्ष स्थान अर्जित किए बिलिंग घाटी में 14 अक्तूबर से एक और अध्याय जुड़ जाएगा। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन व एयरफोर्स ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्त्वावधान में एयरफोर्स के 15 जवान बिलिंग के नीले आकाश से आठ हजार फुट की ऊंचाई से पहली बार टेंडम उड़ानों के माध्यम से स्काई डाइव करेंगे व लिम्का बुक में रिकार्ड दर्ज करवाएंगे। इसको लेकर गुरुवार को स्थानीय विश्राम गृह में बीपीए के निदेशक अनुराग शर्मा ने आयोजित वार्ता में कहा कि बीपीए के अध्यक्ष सुधीर शर्मा एवं समस्त सदस्यों का एक संकल्प है कि बिलिंग घाटी में पूरा साल साहसिक खेलों का आयोजन चलता रहे। यहां के लोगों को रोजगार मिले। बिलिंग का नाम पूरे विश्व में चमके। इसी उद्देश्य को लेकर एयरफोर्स के माध्यम से भारतवर्ष में बिलिंग में पहली बार इस तरह का आयोजन करवाया जा रहा है। यह प्रतियोगिता नहीं अलबत्ता एयर शो होगा जो 14 से आरंभ होकर 16 अक्तूबर तक होगा। इसका नाम स्काई डाइविंग जंप फ्राम पैराग्लाइडर होगा। अनुराग शर्मा ने कहा कि इससे पूर्व बीपीए कई साहसिक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कर चुकी है। वर्ष 2013 में बीपीए द्वारा प्री वर्ल्ड कप 2015 में वर्ल्ड कप 2016 में इंडियन ओपन पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप व इस वर्ष स्काई डाइविंग का आयोजन करवाने जा रही है। अनुराग शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में एयर मार्शल एचएन भागवत स्काई डाइविंग में भाग ले रहे हैं। सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह भी है कि टेंडम पायलटों के साथ बैठ कर 8000 फुट ऊंचाई से एक साथ 15 एयरफोर्स जांबाज छलांग लगाकर पैराशूट के माध्यम से लिम्बा बुक में जगह बनाएंगे। इसमें लिम्का बुक के अधिकारी भी खास तौर पर इस शो में आएंगे। स्काई डाइव  खुद 8000 फुट की ऊंचाई से टेंडम पायलट से एनटी ब्लॉक कर जंप कर खुद का पैराशूट खोलेगा। यह अति साहसिक एवं रोमांचक क्षण होगा। इसके लिए बीपीए द्वारा टेक्निकल कमेटी का गठन किया है। इस मौके पर लिम्का बुक रिकार्ड धारक ज्योति ठाकुर, कमल, अरविंद पाल व प्रवीण उस कमेटी के मेंबर होंगे। इस मौके पर बीपीए के सदस्य शैलम अवस्थी भी मौजूद रहेंगे। अनुराग शर्मा ने कहा कि शो के दौरान एयरफोर्स की रेस्क्यू टीम के सभी प्रबंध किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App