आरडी के नाम पर लाखों की ठगी

By: Sep 9th, 2017 12:40 am

रामपुर में महिला एजेंट ने कई दुकानदारों को लगाया चूना, एफआईआर दर्ज

newsरामपुर बुशहर— बचत के नाम पर रामपुर में लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। आरडी के नाम पर एक महिला एजेंट द्वारा बड़ी संख्या में हर दिन बचत के नाम पर पैसे तो इकट्ठे किए जा रहे थे, लेकिन यह पैसा पोस्ट आफिस में जमा नहीं हो रहा था। इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब आरडी धारकों ने अपनी-अपनी पासबुक पोस्ट आफिस में अपडेट की। जानकारी के मुताबिक यह मामला करीब दो माह पहले का है, लेकिन इस पर शुक्रवार को पहली एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें करीब एक दर्जन लोगों के नाम अंकित हैं। सभी का यह आरोप है कि आरडी के नाम पर इंदुबाला व उसका पति जय किशन हर दिन रामपुर की अलग-अलग दुकानों से आरडी के नाम पर दुकान मालिकों से पैसों की एक निश्चित राशि लेते थे। इन दुकान मालिकों में से एक कृष्ण गोपाल ने अब पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज की है। दो माह पहले जब वह आरडी की पासबुक अपडेट करने पोस्ट आफिस गए तो उनके होश फाख्ता हो गए, जब पोस्ट आफिस के कर्मचारियों ने कहा कि आपके खाते में कुछ हजार की राशि है, जबकि कृष्ण गोपाल के मुताबिक उनके खाते में एक लाख से ऊपर की रकम होनी चाहिए। जब कृष्ण गोपाल ने पूरी जानकारी जुटाई तो पता चला कि पिछले एक वर्ष से संबंधित आरडी एजेंट उनका पैसा ही जमा नहीं कर रही है। ऐसे में धीरे-धीरे जब अन्य लोगों ने भी पोस्ट आफिस में खाते खंगाले तो पाया कि उनके पैसे भी माह दर माह जमा नहीं हुए हैं। ऐसे में अब जब पूरा मामला साफ हो गया तो एक-एक कर सभी ठगी के शिकार पुलिस के पास आ रहे हैं, जिसमें कृष्ण गोपाल, हितेंद्र गुप्ता, अशोक नेगी, लोकेंद्र सिंह भंडारी, अंकुश भारद्वाज, हीरालाल, नरेश, शांति नेगी, प्रेम सिंह नेगी, दीप राम, रूप लाल शामिल है। ठगी के शिकार केवल वही नहीं, बल्कि कई अन्य लोग भी हैं। इस संबंध में पुलिस ने धारा 408, 420 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App