इलेक्ट्रिक बस पहुंची ही नहीं रोहतांग पास

By: Sep 23rd, 2017 12:40 am

newsकुल्लू – देखिए! प्रदेश सरकार का जनता से बड़ा मजाक… इलेक्ट्रिक बस रोहतांग पास चलाने के लिए अभी कागजी औपचारिकताएं अधूरी पड़ी हुई हैं और परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कुल्लू में गुरुवार को देश की पहली इलेक्ट्रिक बस को रोहतांग पास चलने के लिए नियमित रूप से हरी झंडी दिखा दी। साथ ही मंत्री ने यह भी कहा कि शुक्रवार से नियमित रूप से रोहतांग पास के लिए इलेक्ट्रिक बस दौड़ेगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, बस हरी झंडी दिखाने के बाद खड़ी कर रखी है। शुक्रवार को पर्यटन नगरी मनाली में आए बाहरी राज्यों के पर्यटक और मनाली के लोग रोहतांग पास जाने के लिए इलेक्ट्रिक बस का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बस आई ही नहीं। ऐसे में मनाली के होटल व्यवासायियों सहित अन्य लोगों ने सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवहन मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कुल्लू में बस की सवारी भी की, लेकिन दूसरे दिन बस न चलाकर लोगों के साथ यह बडे़ धोखे से कम नहीं आंका जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक रोहतांग जाने के लिए किराया निर्धारित भी नहीं किया गया। इसके अलावा अभी तक कागजी औपचारिकताएं पूरी करना शेष है। सवाल यह उठता है कि मंत्री ने बिना किराया निर्धारित किए कैसे बस को हरी झंडी दिखा दी। अभी तक कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए लगभग एक सप्ताह लगेगा। चुनावी बेला पर जनता को गुमराह करने के लिए सरकार ने आनन-फानन में इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई है। बस को कुल्लू पहुंचे हुए काफी समय हो गया है, लेकिन अभी तक औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाई हैं। हालांकि सरकार ने 25 और बसें खरीदने के ऑर्डर भी कंपनी को दिए हैं, लेकिन जिस तरह कुल्लू में आनन-फानन में हरी झंडी दी गई है, इससे लग रहा है कि इन बसों के आने में भी काफी लंबा समय लग सकता है।

तीन-चार साल से हो रहे दावे

प्रदेश सरकार रोहतांग पर इलेक्ट्रिक बसें चलाने का दावा तीन-चार साल से कर रही है, लेकिन सरकार के कार्यकाल का चंद समय रह गया है, लेकिन सरकार नियमित रूप से रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिक बस नहीं चला पाई है। बाहरी राज्यों के पर्यटकों समेत विदेशी पर्यटकों ने भी उम्मीद जताई थी कि दशहरा उत्सव के दौरान वे इलेक्ट्रिक बस में सुहावना सफर कर रोहतांग का दीदार करेंगे, लेकिन हरी झंडी के दूसरे दिन ही जिस तरह से सरकार रोहतांग के लिए बस चला नहीं पाई तो इससे उम्मीदों पर पानी फिर गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App