इलेक्ट्रिक वैन चलाने वाला पहला राज्य बना हिमाचल

By: Sep 29th, 2017 12:08 am

छह गाडि़यों की पहली खेप को परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, 50 वाहन देगा महिंद्रा

newsनगरोटा बगवां— महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को नगरोटा बगवां में आयोजित एक विशेष समारोह में एचआरटीसी को ईको फ्रेंडली 50 ई-सुपरोज इलेक्ट्रिक वैन शीघ्र मुहैया करवाने की घोषणा की। प्रदेश परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हो रही बैटरी से चलने वाली यात्री वैन की पहली खेप को परिवहन मंत्री ने यहां कई विभागाध्यक्षों तथा कंपनी के अधिकारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाई। वाहनों के उत्सर्जन को कम करने तथा पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में एक सकारात्मक पहल करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बन गया है, जहां सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक वैन को शामिल किया गया है । पहले चरण में यहां पहुंची छह गाडि़यों में से तीन को धर्मशाला तथा तीन को नगरोटा बगवां डिपो से संबद्ध किया गया है, जबकि आर्डर की पूरी डिलीवरी होने पर इन्हें सभी पर्यटन तथा धार्मिक स्थलों के लोकल रूटों पर चलाने की योजना है । इस दौरान अपने संबोधन में जीएस बाली ने प्रदेश की प्राकृतिक संपदा की सुरक्षा के लिए ऐसे प्रयासों को समय की मांग के अनुकूल बताया और समूची परिवहन व्यवस्था को प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहीम में इसे एक सकारात्मक पहल करार दिया। उन्होंने स्वच्छ और हरा भरा प्रदेश बनाए रखने में सहयोग देने तथा एचआरटीसी के साथ संयुक्त कार्य करने के लिए कंपनी द्वारा दिए गए भरोसे पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने जहां इसके बाद 50 और ऐसी ही गाडि़यां निगम के लिए खरीदने की बात कही, वहीं प्रदेश की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और भी बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए ऐसे प्रयासों को जारी रखने का ऐलान भी किया। उधर, महिंद्रा इलेक्ट्रिक के चीफ एग्जीक्यूटिव महेश बाबू ने सार्वजनिक परिवहन बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने पर प्रदेश सरकार और परिवहन मंत्री का आभार व्यक्तकिया तथा व्यवस्था में भागीदार बनने पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि यह देश भर में पहली बार है कि किसी राज्य सरकार ने पर्यावरण की महत्ता को स्वीकार करते हुए प्रदूषण रहित गाडि़यों को सार्वजनिक व्यवस्था में जोड़ा है। उन्होंने इलेक्ट्रिक वैन की खूबियां गिनाते हुए इसे किफायती, आरामदायक तथा पर्यावरण मित्र बताया, जो एक बार चार्ज बैटरी से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से 112 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। उन्होंने प्रदेश भर में कंपनी के 35 सर्विस सेंटर भी बताए जहां मरम्मत व स्पेयर पार्ट्स की सुविधा उपलब्ध होगी। बिना क्लच तथा बिना शिफ्टिंग गियर की इस वैन को सुरक्षा सहित हर दृष्टि से बेहतर बताया जा रहा है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App