इस हफ्ते की फिल्म— खूबसूरत रिश्तों की कहानी है भूमि

फिल्म का नाम:भूमि

निर्देशक:उमंग कुमार 

स्टार कास्ट:संजय दत्त,

अदिति, सिद्धांत

दिव्य हिमाचल रेटिंग  **/5

फिल्म भूमि की कहानी पिता और बेटी के रिश्तों पर आधारित है। फिल्म में पिता बने संजय दत्त एक मोची का किरदार निभा रहे हैं जिसका नाम है अरुण सचदेवा। जिनकी एक बेटी है जिसका नाम है भूमि यानी कि अदिति राव हैदरी। दोनों की जिंदगी अच्छी चल रही होती है। तब तक धौलपुर के एक गैंग की नजर भूमि पर पड़ जाती है। इस गैंग का लीडर यानी कि मुख्य विलेन है धौली यानी की शरद केलकर। धौली अपने तीन लोगों के साथ भूमि के साथ रेप करता है। जिसके बाद भूमि और अरुण की जिंदगी काफी बेकार सी हो जाती है। लोग परेशान करने लगते हैं, लेकिन इन सबसे संभलते हुए पिता और बेटी अपने इरादे मजबूत करते हैं और धौली और उसके साथी से बदला लेते हैं। फिल्म की कहानी में कोई नयापन नहीं है। फिल्म को देख कर आपको 90 के दशक की फिल्म याद आएगी। डायरेक्शन जबरदस्त है, हर बार की तरह ओमंग कुमार ने इस बार भी कमाल किया है। फिल्म के कई डायलॉग्स बहुत ही शानदार हैं। एक जगह शरद केलकर यानी कि धौली बोलता है ‘हमारे धौलपुर में कहावत है सेव द वॉटर’ अब आगरा में फेमस होगा सेव द डॉटर’ । ऐसे ही और भी बहुत सारे डायलॉग्स दर्शकों को काफी प्रभावित करते हैं। फिल्म में तीन किरदार मुख्य हैं भूमि, अरुण सचदेवा और धौली जिन्हें निभाया है अदिति राव हैदरी, संजय दत्त और शरद केलकर ने। तीनों ही मंझे हुए कलाकार हैं। जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो अपने जबरदस्त अभिनय से लोगों की दिल जीत लेते हैं। फिल्म ‘पिता’ के बाद एक बार फिर संजय दत्त एक बेटी के पिता बने हैं। और वह पिता के रोल में भी उतने ही नेचुरल लग रहे हैं जितना गैंगस्टर के रोल में लगा करते थे। आगे आपको फिल्म देख कर मजा आएगा।