एक डाक्टर के जिम्मे 200 रोगी

ददाहू सिविल अस्पताल में खुली सिस्टम की पोल, 25 पंचायतों से आते हैं लोग

ददाहू, श्रीरेणुकाजी— रेणुका विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र सिविल हास्पिटल ददाहू में बढ़ती हुई ओपीडी तथा नाममात्र चिकित्सक होने के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं, जिसके चलते मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को लगभग 200 से भी उपर ओपीडी का भार यहां तैनात मात्र एक डाक्टर पर रहा, जिसके चलते कई मरीजों ने पूर्व विधायक हृदय राम से संपर्क वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत करवाया। वहीं मीडिया को पूर्व विधायक हृदय राम ने कहा कि उन्हें फोन से मरीज ददाहू सिविल हास्पिटल में भीड़ होने तथा डाक्टर द्वारा कहीं ओर जाकर इलाज करने के निर्देश दे रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि यह बहुत ही हैरानी की बात है कि डाक्टर इलाज के नाम पर मरीजों को हास्पिटल से जाने की सलाह दे रहे हैं। गौर हो कि सिविल हास्पिटल ददाहू में 25 पंचायतों के लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। प्रतिदिन 200 से उपर केवल ओपीडी ही रहती है, जबकि अन्य इंडोर आपातकाल सेवाएं अतिरिक्त है। यहां आठ स्वीकृत डाक्टर की पोस्ट में से मात्र दो ही पद डाक्टर के हैं, जिसके चलते सैकड़ों की भीड़ को संभालने में हाथ-पांव फूल गए हैं। हालांकि सीएमओ सिरमौर डा. संजय शर्मा के अनुसार डेपुटेशन भी लगाई गई है, मगर डेपुटेशन डाक्टर मात्र तीन दिन ही रात-दिन ड्यूटी कर विदा हो जाते हैं। यहां के एमओ इंचार्ज डा. रोहित कपूर ने बताया कि एक डाक्टर छुट्टी पर है, जबकि डेपुटेशन वाले डाक्टर उन्हें बिना सूचना दिए ही चले गए। लिहाजा वह अकेले ही सारा हास्पिटल का कार्य संभाल रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !