एक हजार स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगा कुल्लू

कुल्लू —  केंद्रीय योजना के तहत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में कुल्लू जिला में एक हजार स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इसी के साथ-साथ स्वच्छ भारत निर्माण के तहत जिला भर में 4000 डस्टबिन लगाए जाएंगे। योजना का श्रीगणेश कुल्लू सदर से भाजपा विधायक महेश्वर सिंह ने किया। बुधवार को लगघाटी के रूजग गांव में विधायक महेश्वर सिंह ने स्ट्रीट लाईट बांटकर योजना का श्रीगणेश किया। भारत सरकार के पीएसयू की सीएसआर योजना के तहत स्ट्रीट लाइटें तथा डस्टबिन बांटे जाएंगे।  कुल्लू जिला में चार विधानसभा क्षेत्र हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ढाई सौ स्ट्रीट लाइटें तथा एक हजार डस्टबिन वितरित किए जाएंगे। विधायक महेश्वर सिंह ने इस मौके पर कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों तथा महिला मंडलों की सिफारिश पर ग्रामीण स्तर पर यह स्थापित की जाएंगी। महेश्वर सिंह ने इस मौके पर ग्रामीणों के समक्ष केंद्रीय योजनाओं का भी बखान किया। इस मौके पर जिला भाजपा के वरिष्ठ मीडिया प्रभारी खुशहाल सिंह राठौर पूर्व मीडिया प्रभारी राजेंद्र शर्मा, चौपाड़सा पंचायत की प्रधान बिमला ठाकर, मानगढ़ पंचायत के प्रधान श्रवण सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य प्रेम सिंह, भाजपा कुल्लू मंडल के मीडिया प्रभारी जगदीश ठाकुर, चौपाड़सा की उपप्रधान पुरुषोत्तम सिंह, ढुंखरी गाहर के प्रधान हेम सिंह, पूर्व उपप्रधान हिम सिंह, गांव कमेटी प्रधान रूजग कर्म सिंह, चौपाड़सा पंचायत के वार्ड मेंबर भोप सिंह, गुलाब चंद, सुषमा देवी, सरला देवी, मधु देवी, गोरखी देवी, गिरधारी लाल के अतिरिक्त सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।