एचपी ने लांच किया प्रो-8 टैबलेट

नई दिल्ली – सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी एचपी इंक इंडिया ने ‘मेड फॉर इंडिया’ प्रो-8 टैबलेट शृंखला प्रस्तुत की। इसकी कीमत 19,374 रुपए से शुरू है। कंपनी के प्रबंध निदेशक समीर चंद्रा ने मंगलवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में आठ इंच वाला यह टैबलेट लांच करते हुए बताया कि यह 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और इसकी बैटरी 15 घंटे तक चलती है। इसे भारतीय मौसम को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसी वजह से इसे डस्ट और वाटर रजिस्टेंट बनाया गया है। इस पर सूरज की रोशनी में भी आसानी से पढ़ा जा सकता है।