एटीएम नंबर जानकर खाते से उड़ाए 49 हजार

हमीरपुर —  लोक निर्माण विभाग में तैनात कर्मचारी से शातिरों ने फर्जी कॉल के जरिए 49 हजार रुपए उड़ा  लिए  । बैंक का अधिकारी बताकर खाते से राशि निकाल ली गई है। पीडि़त व्यक्ति ने पुलिस थाना हमीरपुर में ठगी का मामला दर्ज करवा दिया है। जानकारी के अनुसार राज कुमार पराशर पुत्र ज्वाला सिंह पराशर गांव अनस्वाइ डाकघर घरवासड़ा तहसील सरकाघाट, जो कि लोक निर्माण विभाग हमीरपुर में तैनात है। राजकुमार ने बताया कि आठ सितंबर को दोपहर दो बजे किसी अनजान नंबर से फोन आया और उसने कहा कि वह बैंक से बोल रहा है। उसने एटीएम से आधार लिंक करने की बात कही। इसलिए आप अपना एटीएम नंबर बताएं। लिहाजा उसने उसे अपना एटीएम नंबर बता दिया। जब उसने शाम को अपना खाता चैक किया, तो उसके खाते से  49,508 रुपए निकाल लिए गए थे। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा का कहना है कि लोगों को बार-बार फेक कॉल के बारे में जागरूक किया जा रहा है, फिर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।