एनआईटीएस का प्रशिक्षण कार्यक्रम

नई दिल्ली — भारतीय मानक ब्यूरो का राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान (एनआईटीएस)प्रबंधन प्रणालियों पर चार सप्ताह का अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसमें 17 विकासशील देशों के 26 प्रतिभागियों को गुणवत्ता, पर्यावरण सुरक्षा, सूचना सुरक्षा, सामाजिक जवाबदेही, कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली के क्षेत्र में कक्षाओं और औद्योगिक यात्राओं के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन एनआईटीएस नोएडा में किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक रूप से उद्घाटन डा. आरके बजाज उपमहानिदेशक (प्रशिक्षण) द्वारा किया गया।