एपी गोयल यूनिवर्सिटी के पांच साल पूरे

शिमला— एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी के सफलतापूर्वक पांच साल पूरे होने पर परिवहन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री जीएस बाली ने बधाई दी है। बुधवार को यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे श्री बाली ने शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कठिन परिश्रम को सफलता की कुंजी करार दिया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डा. अश्विनी कुमार व चेयरमैन राजेश गोयल ने परिवहन मंत्री जीएस बाली का स्वागत किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी की डॉयरेक्टर प्रियंका गोयल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान द स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इन छात्रों में इशांक चंदन, अब्दुस समद, पूजा रॉय, शुवो देबनाथ, दीपांशु जस्टा, आशीष चौहान, अंकित श्रीवास्तव, अभिषेक कौशल, शोर्मी साहा, मनीशा नेगी, सुधेंधु रॉय और शद्रिक कनिंदा शामिल रहे।