एमटीएनएल पर फैसला आज

नई दिल्ली — खस्ताहाल महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के पुनरोद्धार के बारे में दूरसंचार आयोग की शुक्रवार को होने वाली बैठक में महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को दूरसंचार आयोग की बैठक हो रही है, जिसमें एमटीएनएल के पुनरोद्धार के बारे में सुझाव देने के लिए नियुक्त सलाहकार की रिपोर्ट और टेलीकॉम कंपनियों के वित्तीय संकट पर गठित अंतर मंत्रालय समूह (आईएमजी) की सिफारिशों पर विचार-विमर्श किया जाएगा और उचित निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एमटीएनएल की वित्तीय स्थिति खराब होने की एक बड़ी वजह इसके कर्मचारियों की अधिक संख्या है जिसकी वजह से कमाई का 70 प्रतिशत राजस्व सिर्फ वेतन-भत्तों में खर्च हो जाता है।