एमबीडी ग्रुप ने जीते पांच पुरस्कार

नई दिल्ली – हाल ही में ‘फेडरेशन आफ इंडियन पब्लिशर्स’ द्वारा पुस्तक प्रकाशन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए आयोजित पुस्तक प्रकाशन पुरस्कार समारोह-2017 में शैक्षिक कंपनी एमबीडी ग्रुप ने पांच पुरस्कार जीते। 31 अगस्त, 2017 को प्रगति मैदान, हाल नंबर आठ नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में एमबीडी ग्रुप की प्रबंध निदेशक मोनिका मल्होत्रा कंधीरा ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री महेश शर्मा से ये पुरस्कार ग्रहण किए। एमबीडी ग्रुप की ‘न्यू लर्नवेल हिंदी सुरभि-कक्षा तीन तथा इंटिग्रेटेड सोशल स्टडीज- कक्षा छह’ को क्रमशः हिंदी और अंग्रेजी श्रेणी की स्कूली पाठ्यपुस्तकों (कक्षा किंडरगार्टेन से कक्षा आठ) में प्रथम स्थान मिला। इसके साथ ही ‘मॉडर्न एबीसी साइंस बायोलॉजी कक्षा दस’ को स्कूली पाठ्यपुस्तकों (कक्षा एक से 12) की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार मिला।अन्य प्रकाशन ‘एजुकेटिंग इंडिया’ को मूल्य सूची, तालिका और विवरणिका (अंग्रेजी) श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला। ‘लर्नवेल पर्यावरण कक्षा दो’ गुजराती ने भी स्कूली पाठ्यपुस्तकों प्राथमिक और उच्च प्राथमिक  क्षेत्रीय भाषा श्रेणी मे द्वितीय पुरस्कार जीता।