एशिया के सबसे लंबे पुल पर दौड़ी गाडि़यां

By: Sep 5th, 2017 12:18 am

सीएम वीरभद्र सिंह ने वीडियो कान्फे्रंसिंग से किया चिचम ब्रिज का उद्घाटन

newsउदयपुर— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वीडियो कान्फे्रंसिंग से जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर की उपस्थिति में एशिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर बने 120 मीटर सबसे लंबे और 150 मीटर ऊंचे चिचम पुल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। साढ़े पांच करोड़ की लागत से पुल तैयार होने से क्योटो-चिचम-काजा से जुड़ गया है। पुल का उद्घाटन कर प्रदेश सरकार ने इस ऐतिहासिक पुल को तैयार कर गांव चिचम के लोगों को राहत प्रदान की है।  वहीं  विधायक रवि ठाकुर ने बस को हरी झंडी देकर रवाना किया। क्योटो-चिचम-काजा बाइपास के बन जाने से मनाली आने वाले लोगों को अब रंगरिक पांग का रुख नहीं करना पड़ेगा। मनाली आने वाले लोग अब किबर और चिचम होते हुए क्योटो निकलेंगे। पुल और सड़क के उद्घाटन समारोह में विधायक रवि ठाकुर ने स्पीति की जनता को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में स्पीति घाटी में अभूतपूर्व विकास हुआ है।इस 150 मीटर ऊंचे पुल का निर्माण करने वाले इंजीनियर और कामगार बधाई के पात्र हैं। इस पुल व सड़क पर साढ़े 10 करोड़ खर्च किए गए हैं।  सड़क और पुल निर्माण प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धि रही है। उन्होंने विकास कार्यों को गति देने व धन उपलब्ध करवाने को प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार जताया। स्पीति के टीएसी सदस्य गटुक आगमो और सोहन सिंह ने विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि स्पीति में अधिकतर विकास कार्य कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही हुए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक रवि ठाकुर के नेतृत्व में लाहुल-स्पीति का एक समान विकास हुआ है। इस अवसर पर एडीसी डा. विक्रम नेगी, एसडीएम अरुण शर्मा, पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता वीरेंद्र भारद्वाज, आईपीएच अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह सहित विभिन विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App