एसडीओ को डराकर मांगे 10 लाख

By: Sep 10th, 2017 12:15 am

कालाअंब में अफसर को फर्जी पत्रकार बनकर धमकाने पर धरे उत्तराखंड के बदमाश

newsकालाअंब— औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता ने पुलिस थाना कालाअंब में एक व्यक्ति के खिलाफ ब्लैकमेलिंग करने का मामला दर्ज करवाया है। एसडीओ सतीश कुमार  ने कहा कि वह अक्तूबर, 2016 से बतौर एसडीओ विद्युत उपमंडल कालाअंब में कार्यरत है। पांच सितंबर, 2017   करीब दो बजे उनके कार्यालय में एक व्यक्ति आया, जिसने अपना नाम विपिन गुप्ता बताया और कहा कि वह वोडाफोन के चार टावर कालाअंब में लगाना चाहता है, जिसके लिए इसने बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने की औपचारिकताओं के बारे में पूछा, जिसे उन्होंने अपने हिसाब से सारी औपचारिकताएं एवं एस्टीमेट के बारे में बताया। इसके बाद यह आदमी वहां से चला गया।   आठ सितंबर को दोपहर एक बजे विपिन गुप्ता एक अन्य व्यक्ति के साथ उसके कार्यालय में आए और विपिन गुप्ता ने आते ही उसे डराया कि यह प्रेस रिपोर्टर है तथा उसे एक लैपटॉप में मेरी फोटो दिखाते हुए कहा कि मेरा इन्होंने स्टिंग आपरेशन किया हुआ है। इन्होंने मुझ पर दवाब बनाया कि यह बात किसी से शेयर नहीं करनी है और स्टिंग आपरेशन की बात रफा-दफा करने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की। जब मैंने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है, जिस पर विपिन गुप्ता ने मामले को रफा-दफा करने के पांच लाख रुपए मांगे।  शिकायतकर्ता ने कहा कि इसके उपरांत उन्होंने जेई प्रकाश चंद  को फोन किया और पूरी बात बताई तथा पत्नी से भी पूरी बात शेयर की। इन दोनों ने मुझे कहा कि जब मैंने कोई गलत कार्य नहीं किया तो स्टिंग आपरेशन के नाम पर क्यों डरना तथा प्रकाश को फोन करके थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। इसके बाद जेई प्रकाश चंद और युसुफ अली पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और इन तीनों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाना लाए। पुलिस थाना लाने पर इन्होंने अपने नाम शमीम अहमद पुत्र इकबाल अहमद टीएचडीसी कालोनी देहराखास देहरादून, सनूज  पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी कार्गी ग्रांट शिवालिक इन्क्लेव लेन-1 एसबीआई बंजाना वाला देहरादून व नदीम शैफी पुत्र जहूर हसन हाउस नंबर 369/1 हरबंस वाला देहरादून बताए। इन तीनों ने मिलकर एसडीओ को अपना नाम बदलकर स्टिंग आपरेशन का बहाना बनाकर जबरन पैसे लेने का दबाव बनाया है। उधर मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी कालाअंब योगेंद्र सिंह ने बताया कि इन तीनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App