…और खाते से एक लाख गायब

By: Sep 25th, 2017 12:15 am

लो जी! अब पुलिस भी शातिरों को बता बैठी पिन

newsमंडी- एटीएम पिन पूछकर खाते से पैसे उड़ाने वाले शातिरों ने अब पुलिस को भी लूटना शुरू कर दिया है। इन शातिरों का शिकार अब एक पुलिस कर्मी भी बन गया है। एटीएम बंद हो जाने की चेतावनी के झांसे में आकर एटीएम पिन व सीवीवी नंबर बताने से पुलिस कर्मी के एक लाख रुपए खाते से गायब हो गए हैं। पुलिस कर्मी की शिकायत के बाद मंडी पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की है। मंडी में पिछले कुछ साल से तैनात व हाल में ही तबादला होकर गए पुलिस कर्मी को शनिवार सुबह  मोबाइल फ ोन पर शातिरों ने फोन पर कहा कि एटीएम कार्ड की समय सीमा समाप्त हो चुकी है और इसका नवीनीकरण आज ही होना है, अगर आज नवीनीकरण नहीं करवाया गया तो एटीएम कार्ड बंद हो जाएगा, जिसके बाद पुलिस कर्मी शातिरों की चाल में आ गया और उसने सारी जानकारी फोन करने वाले को दे दी। यह सारी जानकारी बताने के कुछ देर बाद ही पुलिस कर्मी को धड़ाधड़ अकाउंट से पैसे निकालने के मैसेज आने शुरू हो गए। शातिरों ने कई जगहों से उसके हजारों की खरीददारी कर डाली। शनिवार को बैंक में छुट्टी होने के कारण पुलिस कर्मी एटीएम भी ब्लाक नहीं करवा पाया, जिससे शातिरों को काफी समय मिल गया। डीएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह शातिर काफी चालाक होते हैं और इसलिए जनता पूरा ध्यान रखे। कभी भी किसी को अपना डेबिट व के्रडिट कार्ड का पिन व सीवीवी नंबर न बताएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App