कच्चा तेल उत्पादन होगा बंद

पेरिस—भारत समेत कई देश फिलहाल पेट्रोल और डीजल के उपयोग को कम करने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं। इस बीच फ्रांस ने 2040 तक कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन को ही प्रतिबंधित करने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में बुधवार को फ्रांसीसी संसद में बिल पेश किया गया। न्यूज एजेंसी एपी को मिली बिल की कॉपी के मुताबिक मौजूदा ड्रिलिंग परमिट्स को रिन्यू नहीं किया जाएगा। फ्रांस सरकार का दावा है कि दुनिया में किसी भी देश की ओर से लगाया यह अपनी तरह का पहला बैन है। हालांकि सरकार का यह फैसला प्रतीकात्मक तौर पर ही महत्त्वपूर्ण है, लेकिन तथ्यात्मक रूप से इसका बहुत असर नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि फ्रांस में उसकी जरूरत का एक फीसदी ही तेल और गैस का उत्पादन होता है, बाकी 99 फीसदी के करीब तेल आयात ही होता है। कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर यह बैन फ्रांस की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह देश की इकॉनोमी पर आयात से होने वाले बोझ को कम करने की कोशिश में है। इसके अलावा फ्रांस सरकार पेरिस क्लाइमेट अग्रीमेंट के तहत ग्लोबम वार्मिंग की चुनौती से निपटने के लिए भी इस कदम को महत्त्वपूर्ण मान रही है।