कटौला में बादल फटा

By: Sep 2nd, 2017 12:40 am

newsमंडी – द्रंग विधानसभा के तहत कटौला के पास बागी नाले ने एक बर फिर तबाही मचाई है। फिर से उत्तरशाल की पहाडि़यों पर बादल फटने के बाद बागी नाले में आई बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है। भयंकर बाढ़ आने के कारण नाले के साथ लगती दो दुकानें, दो घर, एक रेन शेल्टर सहित बागी पराशर और रोड लगभग 200 मीटर तक तबाह हो गया, जिससे सडक़ तबाह हो जाने से पराशर की ओर की आवाजाही भी बुरी तरह से प्रभावित हो गई। बाढ़ के कारण बागी नाले ने खूब कहर बरपाया है। छह दुकानों में भी भारी मलबा घुस जाने से उनमें रखा सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया। इसके अलावा एक सरकारी डिपो में मलबा घुसने के कारण उसमें रखा सामान नष्ट हो गया है। बागी नाला पर बन रहे पुल की सामग्री को भी बाढ़ बहाकर ले गई है। दो स्कूटर और एक बाइक भी बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गई। नाले के साथ लगते खेतों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। दर्जनों खेत बाढ़ में बह गए हैं। सड़क खोलने के लिए प्रशासन ने सुबह से जेसीबी तो लगाई, लेकिन अभी तक आवाजाही बहाल नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार आधी रात को पेश आई, जब क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी। बादल फटने से पराशर सड़क 200 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गई। नाले में कीचड़, मिट्टी बोल्डर आने से कई खेत भी तबाह हो गए। प्रारंभिक तौर पर इस घटना में करीब 15 लाख का नुकसान आंका गया है। प्रशासन ने प्रभावितों को आश्वासन दिया है कि घटना का आकलन करने के बाद प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। सदर एसडीएम पूजा चौहान ने बताया कि इस हादसे में जानी नुकसान कोई नहीं हुआ है। कुछ लोगों की संपत्ति के नुकसान पहुंचा है। प्रशासन हर संभव मदद करेगा।

इसी नाले में कई बार आ चुकी बाढ़

बागी नाले में पहले भी कई बार बाढ़ आ चुकी है, जिससे कई बार लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि इस बार पहले ही प्रशासन ने नाले के आसपास रहने वाले व दुकानें करने वाले लोगों को रात को नाले के पास हटने के आदेश दे दिए थे, जिस वजह से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App