कमांडो ट्रेनिंग में युवक की मौत

चेन्नई में  ट्रेनिंग के दौरान बहुमंजिला इमारत से गिरा धर्मशाला का मनीष

धर्मशाला— सेना में कमांडो की ट्रेनिंग कर रहे धर्मशाला के समीपवर्ती दाड़नू के मनीष खनका की शनिवार को चेन्नई में मौत हो गई। कमांडो ट्रेनिंग के दौरान वह बहुमंजिला इमारत से नीचे गिर गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया। बहुमंजिला इमारत से गिरने के चलते गंभीर रूप से घायल हुए मनीष की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद सेना प्रबंधन ने इसकी जानकारी उनके परिजनों को दे दी है।  मनीष खनका का शव रविवार को उनके निवास स्थान पर पहुंचेगा। मनीष की मृत्यु की सूचना मिलने के बाद दाड़नू स्थित उनके घर पर रिश्तेदारों सहित आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय मनीष खनका सेना में थर्ड 8 जीआर रेजिमेंट में बतौर कमांडो तैनात था।   शनिवार को वह अपनी प्रेक्टिस कर रहे थे। इस दौरान वह 15 मंजिला इमारत से नीचे  उतरने की प्रैक्टिस कर रहा था। इस बहुमंजिला इमारत को उतरने के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से उसने सेफ्टी बैल्ट भी पहनी हुई थी। बताया जा रहा है कि जब वह प्रैक्टिस के दौरान इस 15 मंजिला इमारत के करीब आधे हिस्से तक नीचे पहुंच गए थे। इस दौरान उनकी सुरक्षा बैल्ट  खुल गई और वह नीचे गिर गया। इमारत से नीचे गिरने के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए तुरंत सेना के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते उसकी मौत हो गई।  कमांडो के परिवार में पत्नी वर्षा खनका, करीब अढ़ाई वर्ष की बेटी मायरा, पिता अनिल खनका, माता मीना खनका तथा बड़ा भाई अमित खनका हैं। उनका बड़ा भाई विदेश में रहता है तथा नवंबर माह में उनकी शादी होनी है। उनके पिता अनिल खनका एक्स सर्विसमैन हैं। शनिवार सुबह उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही क्षेत्र में मातम छा गया। शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए क्षेत्र के लोगों सहित उनके रिश्तेदार भी उनके घर पहुंचना आरंभ हो गए । बहरहाल लाड़ले की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।