कलोह को आज मिलेगी उपतहसील

गगरेट —  विधानसभा क्षेत्र गगरेट के जिला परिषद वार्ड अंबोटा के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के बाशिंदों के लिए अच्छी खबर है। विधानसभा क्षेत्र गगरेट के घनारी में तहसील कार्यालय खुलने के बाद अब उपतहसील कलोह का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ होने जा रहा है। इसका शुभारंभ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं विधायक राकेश कालिया करेंगे। इस उपतहसील के अंतर्गत ग्यारह पंचायतों के दस पटवार सर्किल आएंगे। इस उपतहसील में राजस्व संबंधी कार्य आसानी से निपटाए जा सकें, इसके लिए अस्थायी व्यवस्था कर दी गई है। विधानसभा क्षेत्र गगरेट ही जिला का एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र था, जहां न तो कोई तहसील कार्यालय था और न ही कोई उपतहसील कार्यालय था। हालांकि क्षेत्र की जनता लंबे अरसे से इसकी मांग कर रही थी, लेकिन पूर्व धूमल सरकार के समय दौलतपुर चौक में महीने के एक सप्ताह तहसीलदार के अस्थायी तौर पर बैठने की ही व्यवस्था हो पाई थी। विधायक राकेश कालिया के यहां से विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने जनता की इस मांग को न सिर्फ समझा बल्कि घनारी में तहसील कार्यालय की स्थापना करके दिखाई। एसडीएम बच्चन सिंह ने बताया कि शुक्रवार से उपतहसील कार्यालय कलोह विधिवत रूप से काम करना शुरू कर देगा।  अब ग्राम पंचायत अंबोटा से लेकर ग्राम पंचायत गुगलैहड़ तक के लोगों के सारे राजस्व संबंधी कार्य उपतहसील कार्यालय कलोह में ही हुआ करेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !